मनोहर थाना कस्बे के सहायक अभियंता कार्यालय में उपभोक्ता समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 110 उपभोक्ता उपस्थित हुवे। जिनमें से 80 उपभोक्ताओं को नियमानुसार लाभ प्रदान करते हुए छूट प्रदान की गई।इस दौरान कुल 418000 रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई। साथ ही उपभोक्ताओं ने इस प्रकार के लाभकारी शिविर के आयोजन हे।