हनुमानगढ़: जंक्शन के गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में जिला क्वानकिडो चैम्पियनशिप 2025-26 का धूमधाम से समापन हुआ
गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में जिला क्वानकिडो चैम्पियनशिप 2025-26 का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। उद्घाटन लोकप्रिय विधायक गणेश राज बंसल, स्वभिमान जन जागृति एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक एवं राजस्थान स्टेट क्वानकिडो के स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर धनंजय सारस्वत ने किया।