कोदवा, केसडबरी, चिखला एवं बावाघठोली गांव में बेमेतरा जिला की पुलिस ने लोगों को किया
बेमेतरा जिला पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान के तहत कोदवा,केसडबरी,चिखला एवं बावाघठोली गांव में बेमेतरा जिला की पुलिस ने लोगों को किया गांवों में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने गांव-गांव जाकर लोगों को साइबर अपराध, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।