खंडवा: प्याज के गिरते दामों से किसान परेशान, बामझर में खेतों पर चलाया कल्टीवेटर, वीडियो में छलका दर्द
मध्यप्रदेश में किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पहले सोयाबीन ने मार दी, फिर मक्का के दामों ने उम्मीद तोड़ी और अब प्याज के गिरते भाव ने किसानों को गहरे संकट में धकेल दिया है। स्थिति यह है कि विगत कई दिनों से किसान लगातार खेतों में मेहनत कर रहे हैं, पर बाजार में उनकी मेहनत का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा। रविवार दोपहर 1 बजे की घटना