त्योंथर: त्यौंथर पुलिस विभाग के नवागत अनुभागीय अधिकारी आईपीएस मनस्वी शर्मा ने पदभार संभाला
Teonthar, Rewa | Aug 7, 2025 रीवा जिले के त्यौंथर पुलिस अनुभाग के नवागत अनुभागी अधिकारी पुलिस आईपीएस मनस्वी शर्मा ने आज दिनांक 7 अगस्त 2025 के शाम 4:00 त्यौंथर पहुंच कर अपना पदभार संभाला है आपको बता दें इससे पहले मनस्वी शर्मा एएसपी भोपाल के पद का निर्वाह कर रहे थे और अब त्यौंथर एसडीओपी के रूप में पदभार संभाला है।