जरमुण्डी: नावाडीह पेट्रोल पंप के पास खड़ी कार में टोटो की टक्कर, लोगों की भीड़, चालकों में बहस
Jarmundi, Dumka | Nov 28, 2025 जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीनाथ देवघर मुख्य सड़क मार्ग नावाडीह पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार 8:00 बजे सड़क किनारे खरी कार से टोटो टकरा गया।इस घटना में कार के फाटक डैमेज हो गए वहीं टोटो का आगे का भाग टूट गया इस घटना के बाद दोनों चालक के बीच बगझक होने लगी लोगों की भीड़ लग गई लोगों के द्वारा दोनों गाड़ी के चालक को समझा बूझाकर मामला शांत कराया गया।