बरेली: अलीगंज में जमीन विवाद के दौरान हुई फायरिंग, एसएसपी ने एक दरोगा और एक सिपाही को किया निलंबित
बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर कलां गांव में शनिवार को जमीन कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद गाली-गलौज से बढ़कर फायरिंग तक पहुंच गया। हालांकि हालात बेकाबू होने से पहले ही काबू पा लिया गया, लेकिन ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। जांच में सामने आया कि स्थानीय पुलिस ने विवाद की पूर्व सूचना पर कोई सख्ती नहीं दिखाई।