चरखारी: चरखारी नगर पालिका परिषद द्वारा रैन बसेरों की शुरूआत, ठंड में यात्रियों व बेघर लोगों को मिलेगी राहत
बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद चरखारी ने अस्थायी रैन बसेरा शुरू कर दिया है। किसी वजह से रात्रि में वाहन साधन न मिलने से रात्रि में यात्रीगण के ठहरने की व्यवस्था हो सकेगी तथा इसके चालू होने से रात में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर गरीब, मजदूर और राहगीरों को ठंड से बचाव की बड़ी राहत मिलेगी।