भिवानी: एसपी आवास में घुसा कोबरा, लाइट चालू करते समय स्विच के पास मिला सांप
भिवानी के हंसी रोड स्थित एसपी आवास में रात को एक कोबरा सांप घुस गया। इसका पता उसे समय लगा जब कर्मचारी लाइट का स्विच ऑन करने के लिए गए। सांप बिजली के स्विच के पास बैठा हुआ था इसको देखकर कर्मचारी भी डर गए।