सुगौली पुलिस ने दक्षिणी सुगांव पंचायत के बौधा सरेह में एक युवक -युवती का शव किया बरामद। बरामद मंगलवार की पूर्वाह्न की है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। बताया गया कि दोनों हरसिद्धि थाना के पानापुर गांव के प्रेमी -प्रेमिका थे।