आरोन: रामगिर कला गांव में खरीफ 2025 के तहत सोयाबीन प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित, कृषि विज्ञान केंद्र आरोन के लोग उपस्थित
Aron, Guna | Oct 10, 2025 आरोन के रामगिर कला गांव में कृषि विज्ञान केंद्र आरोन ने क्लस्टर प्रदर्शन खरीफ 2025 के थे सोयाबीन प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम किया। केंद्र प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ने 10 अक्टूबर को बताया, बीते रोज सोयाबीन किस्म RBSS 11-35 और NRC 138 का क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन रहा, उक्त किस्म का होरिजेंटल स्प्रेड गुना जिले में किसानों के लिए लाभकारी होगा।