विष्णुगढ़: तिसकोपी के पास विष्णुगढ़ भलुआ निवासी की सड़क दुर्घटना में मौत, क्षेत्र में पसरा मातम
विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी 52 वर्षीय चिंटू महतो की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार वह अपने घर भलुआ से अपनी बेटी के घर बसंतपुर बाइक से जा रहे थे। इस दौरान चतरोचट्टटी के तिसकोपी के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। जिससे वह सडक किनारे एक घंटे तक पडे रहे और उनकी मौत हो गयी।