खूंटी: आम्रेश्वर धाम अंगराबाड़ी के शनि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Khunti, Khunti | Nov 8, 2025 आम्रेश्वर धाम अंगराबाड़ी के शनि मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना को लेकर भीड़। मौके पर श्रद्धालु भक्तों ने शनिदेव की पूजा अर्चना पंडित पुरोहित के मंत्रोच्चारण उच्चारण के बीच किया और शनि देव को तेल तिल काला वस्त्र लोहे की वस्तु और उड़द अर्पित कर परिवारजनों की सुख समृद्धि उन्नति निरोग में जीवन का काम ना किया।