मुरैना नगर: नववर्ष से पहले मुरैना पुलिस का शक्ति प्रदर्शन, 196 जवानों की कॉम्बिंग में 106 बदमाश दबोचे
नववर्ष से पहले मुरैना पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 27-28 दिसंबर की रात जिलेभर में नाइट कॉम्बिंग गश्त की। इस अभियान में 196 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल रहे। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान 106 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वारंटी, हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर बदमाशों को भी पकड़ा। अभियान से अपराधियों में हड़कंप है।