बहादुरगंज: निशंद्रा गांव में लगी भीषण आग, कई घर जलकर राख
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के निशन्द्रा गांव में शुक्रवार देर रात्रि करीब 12:30 बजे भीषण आग लग गई है। जहां इस आगलगी में आवासीय सहित कई जलावन घर जलकर राख हो गया है। वही आग की लपटों को आसपास के ग्रामीण आए और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर से काबू पाया है। वही इस आगलगी में लाखो के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।