राई: गांव नाहरी में वुशु खिलाड़ी सागर दहिया का भव्य स्वागत
Rai, Sonipat | Sep 28, 2025 गांव नाहरी के होनहार खिलाड़ी सागर दहिया ने ब्राजील के ब्रासीलिया शहर में आयोजित 17वीं वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप में 56 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। रविवार को स्वदेश लौटने पर उनका गांव पहुंचने पर ग्रामीणों, खिलाड़ियों, परिजनों, सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने स्वागत किया है। ज्ञ