बड़वाह: बड़वाह में धूमधाम से निकली भोले की बारात
बड़वाह नावघाट खेड़ी स्थित श्री अच्युतानंद संन्यास आश्रम के तत्वावधान में नगर पालिका प्रांगण से रविवार को हर्षौल्लास पूर्वक भोले की बारात चली सज-धज के नागेश्वर मंदिर तक निकली।आश्रम के महामंडलेश्वर श्याम चैतन्यपुरी जी महाराज के सानिध्य मे नगर पालिका प्रांगण से निकली भोले की बारात स्टेशन रोड,मुख्य चौराहा,एम जी रोड,गोल बिल्डिंग,झंडा चौक होते हुए नागेश्वर पहुंची