बलौदा: छाता जंगल में पहुंचा हाथी, कल डोंगीपेंड्री गांव के अंदर पहुंचा था, ग्रामीणों में दहशत, वन अमला अलर्ट
जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा क्षेत्र में हाथी 4 दिन से डेरा डाला हुआ है. कोरबा जिले के जंगल से आकर खिसोरा के जंगल में घुसा और फिर अब गांव गांव के अंदर विचरण करते नजर आया है. क्षेत्र में हाथी आने के बाद ग्रामीणों में दहशत है. फिलहाल, राहत की बात है, हाथी ने कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचाया है. हाथी के विचरण के बाद वन अमला तैनात है और वे हाथी की निगरानी कर रहे हैं।