गोह प्रखंड के बन्देया में असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर तांडव मचाया है। जहाँ बीती रात किसान मनोज पासवान के सामने ही धान के बोझे को आग के हवाले कर दिया। जिससे करीब साढ़े चार बिगहा के धान के बोझे जलकर राख हो गया। गुरुवार की सुबह करीब 11:00 बजे बब्लू शर्मा ने बताया कि मनोज हमारे ही जमीन में खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था। बीती रात मनोज बधार में रहकर धान के ब