चितरंगी: माचीकला गांव में ग्रामीणों ने घेराबंदी कर चार चोरों को पकड़ा और पुलिस को सौंपा, पुलिस जांच में जुटी
नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र के माचीकला गांव के मुन्ना सिंह के घर में चोरों ने धाबा बोलते हुये हजारों व लाखों रूपये की सामग्री को पार कर गये। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही पूरे गांव में घेराबंदी करते हुये चार संदेही चोरों को ग्रामीणों ने दबोचते हुये पुलिस के हवाले कर दिया।जहां पुलिस इन संदेही चोरों से पूछतांछ कर रही है। दबोचे गये चोरों की संख्या चार बताई जा रही ह