इटकी: कुएं में गिरने से 12 पड़हा राजा की मौत, शव निकाला गया, राजनीतिक और सामाजिक दिग्गजों ने जताया दुख
"झारखंड की माटी और परंपराओं को सहेजने वाले एक युवा नेतृत्व का अंत बेहद दर्दनाक रहा। रांची के इटकी प्रखंड से एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। 12 पड़हा राजा अमन उरांव अब हमारे बीच नहीं रहे।"घटना मंगलवार रात की है। इटकी महुआ टिकरा निवासी 37 वर्षीय अमन उरांव, मामा के घर बोडेया गांव में रात्रि कुँए में गिरने से हुई मौत।