धार: राऊ-खलघाट फोरलेन पर धानी के पास भीषण सड़क हादसा, तीन वाहन टकराए, एक युवक की दर्दनाक मौत
धार जिले में राऊ खलघाट फोरलेन पर धानी के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इंदौर की ओर से आ रहे कंटेनर क्रमांक HR 55 AL 0826 के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। इसके चलते पीछे से आ रही हंस ट्रैवल्स की बस क्रमांक NL 07 B 0694 उससे टकरा गई।