बावड़ी: खुवासपुरा मार्ग पर कली पाउडर से भरा ट्रेलर खेत में पलटा
Baori, Jodhpur | Sep 23, 2025 खवासपुरा मार्ग पर कली पाउडर से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया।जानकारी के अनुसार 18चक्का वाला ट्रेलर खवासपुरा की ओर से बोरुन्दा की ओर आ रहा था।ओमप्रकाश जीनगर के खेत के समीप खतरनाक मोड़ पर ट्रेलर चालक ने अचानक सामने से आए डंपर और सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से बचने की कोशिश की ओर ट्रेलर खेत मे पलट गया।मंगलवार सुबह 11बजे मिली जानकारी कि कोई जनहानि नही हुई