शाहबाद: केलबाडा में नकबजनी के 3 साल से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार
Shahbad, Baran | Sep 27, 2025 जानकारी शनिवार शाम 4 बजे मिली नकबजनी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन साल से फरार आरोपी जीतू पारदी (35) निवासी कनेरा हाल बीलखेडा थाना धरनावदा जिला गुना को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना नाहरगढ में चोरी का मामला दर्ज था। पीड़ित हितेश के घर से एक लाख नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए थे।