नजीबाबाद: नजीबाबाद में राजा सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती मनाई गई
आज दिनांक 30 अक्टूबर को 12:00 नजीबाबाद के होटल वालिया में आयोजित कार्यक्रम में कलाल समाज के वंशज राजा सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलाल समाज बिजनौर के जिला अध्यक्ष कमलकांत वालिया ने की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि राजा सहस्त्रबाहु अर्जुन एक वीर पराक्रमी राजा थे।