थाना ट्रांसयमुना पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में दर्ज दो चोरी के मामलों का सफल खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्तों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अभियुक्तों के कब्जे से पीली धातु के एक जोड़ी कुंडल, सफेद धातु की एक जोड़ी पाजेब तथा कुल 5 हजार रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है।