गोला: लुकैयाटांड में सुगाटिकरा ने लेवाटांड को रोमांचक फाइनल में हराया, शहीद सोबरन सोरेन शील्ड पर किया कब्जा
Gola, Ramgarh | Nov 27, 2025 लुकैयाटांड में शहीद सोबरन सोरेन शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज बेहद रोमांचक अंदाज में खेला गया। फाइनल में सुगाटिकरा और लेवाटांड की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। निर्धारित समय में मैच बराबरी पर रहने के बाद परिणाम पेनल्टी शूटआउट से तय हुआ, जिसमें सुगाटिकरा ने लेवाटांड को हराकर विजेता शील्ड अपने नाम कर ली।