नदरई हजारा नहर पर बाइक खड़ी करके युवक ने नहर में छलांग लगादी थी। युवक की पहचान 18 वर्षीय कबीर के रूप में हुई है, जो एटा जिले के पोता नगला का रहने वाला है। चचेरे भाई शाहरुख खान ने बताया कि कबीर गुरुवार सुबह घर से दुकान खोलने के लिए बाइक से निकला था। उसके पिता कासिम की एटा में बस स्टैंड के पास 'कैलाश बैंड' के नाम से दुकान है। जानकारी गुरुवार शाम 4 बजे मिली।