दुधि: इकदीरी गांव में हाइवोल्टेज करंट की चपेट में आने से खलासी की मौत, ट्रक पर तिरपाल बांधते समय हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ से यूपी जा रहे एक ट्रक के खलासी की दर्दनाक घटना में मौत हो गई। बभनी थाना क्षेत्र के इकदीरी गांव में जौनपुर के मलनी बाजार निवासी 32 वर्षीय पवन कुमार की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे की है। रायगढ़ से सरिया लोड करके आ रहा ट्रक आसनडीह बॉर्डर पर रुका। कागजात में कमी के कारण चालक ट्रक को पिपराखांड से इकदीरी रोड पर ले गया।