रानीगंज बाजार में स्थित योगी बाबा के मंदिर से शंकर भगवान का पीतल का आसनी चोरों द्वारा चुरा ले जाने के मामले में रविवार को 12 बजे के लगभग रानीगंज के व्यवसायी विद्या शंकर शर्राफ ने बैरिया थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि तीन दिन पूर्व बैरिया धरम टॉकीज के पास के रहने वाले एक अनुसूचित जाति के युवक द्वारा मन्दिर मे घुसकर भगवान शंकर की पीतल की आसनी चुरा लिया ग