सिरसागंज: विद्युत लाइन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, ग्रामीणों ने गुंजन चौक पर हाईवे किया जाम, मौके पर पहुंची पुलिस
फिरोजाबाद के सिरसागंज नगर में मोहल्ला सिरसागेट पर गुरुवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर राजमिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर घटना के विरोध में शाम करीब 7:30 बजे हाईवे जाम कर दिया। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस पहुंच गई।