मवाना: मवाना के राफन चौराहे पर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक, बाइक सवार की मौत, अन्य दो साथी घायल
रविवार को दोपहर 2:00 बजे इंचोली के चिंदोडी निवासी हिमांशु अपने अन्य दो साथी के साथ बाइक से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह राफन चौराहे पर पहुंचा। इस दौरान सामने से आ रहे हैं साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और हादसे में मौके पर हिमांशु की मौत हो गई। उसके अन्य दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।