ललितपुर: जिला मुख्यालय पर शिक्षकों ने टीईटी के विरोध में पैदल मार्च निकालकर जमकर नारेबाजी की
जिला मुख्यालय स्थित तुवन मंदिर परिसर में शिक्षकों ने एकत्रित होकर टीईटी के विरोध में शहर में पैदल मार्च निकाला।जहां पैदल मार्च निकालने के दौरान उन्होंने टीईटी के मामले को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने उक्त मामले में तत्काल ही मौजूदा सरकार एवं उच्चाधिकारियों से पुराने शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता पर रोक लगाई जाने की मांग की।