अंबाह में स्व. कपूरचन्द जैन की स्मृति में 32वां निःशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 392 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 107 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए। चयनित मरीजों का ग्वालियर में निःशुल्क इलाज होगा। शिविर को समाजसेवियों, एनसीसी, एनएसएस और विद्यालय स्टाफ का सहयोग मिला।