दनियावां: चिडियावा गांव स्थित टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
Daniawan, Patna | Oct 21, 2025 आगलगी में लाखों की संपति राख,दमकल बुलाई गई दनियावां। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिंगरियावां गांव स्थित एक टेंट हाऊस के गोदाम में सोमवार की रात्रि आग लग गई।जिसमें उसके बहुत सारे ध्वनि विस्तारक इलेक्ट्रानिक उपकरण,शामियाना,कुर्सी,टेबुल सहित अनेक सामान जल कर राख हो गए।ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय थाना को आगलगी की सूचना दी।जिसके बाद दमकल वाहन को बुलाया गया।