हरिपुर: हरिपुर के अंतर्गत दरकाटा में डेरी फार्म के पास रेलिंग से टकराने के हादसे में एक महिला और दो बच्चे हुए घायल
Haripur, Kangra | Oct 27, 2025 सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक हरिपुर के अंतर्गत दरकाटा में डेयरी फार्म के पास एक कार जो देहरा से कांगड़ा की तरफ जा रही थी,सड़क किनारे लगी रेलिंग के साथ जा टकराई।इस हादसे में कार में सवार एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए जिनको 108 एंबुलेंस के माध्यम से टांडा मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया है।लोगों ने बताया कि इस सरकार के पीछे दूसरी कार भी टकरा गई थी।