लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में देर रात चोरी की बड़ी वारदात से हड़कंप मच गया। बेखौफ चोर छत के रास्ते फल विक्रेता के घर में दाखिल हुए और दंपत्ति के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर लिया।