शनिवार की सुबह 7अलीगंज के प्रसिद्ध कलाकार जगदीश मस्ताना का निधन, फैन फॉलोइंग में शोक की लहर फेसबुक पर भावुक हुए प्रशंसक, बोले—“अलीगंज की गलियों में आज एक अजीब-सा सुनापन है” वीर बालक अभिनय समाज के ख्याति प्राप्त मुख्य कलाकार जगदीश मस्ताना का शुक्रवार शाम 65 वर्ष की आयु में उनके आवास पर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।