राघोगढ़: धरनावदा गांव: रोटावेटर में फंसने से युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, कड़ी कार्रवाई की मांग
Raghogarh, Guna | Nov 10, 2025 राघौगढ़ तहसील के धरनावदा थाना के धरनावदा गांव में 9 नवंबर शाम को खेत में रोटावेटर में फंसने से मोहित धाकड़ पुत्र पवन धाकड़ की दर्दनाक मौत हो गई। 10 नवंबर दोपहर को PHC रुठियाई में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर युवक को जानबूझकर मारने के आरोप लगाए, और कड़ी कार्यवाही की मांग की। पुलिस के समझाने पर परिजन शव ले गए। पुलिस कि कार्यवाही जारी है।