माण्डल: गणेशपुरा के निकट ट्रोले ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, मां की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, बेटा उछलकर दूर गिरा
बागौर थाना क्षेत्र के गणेशपुरा के निकट मोड पर तेज रफ्तार ट्रोले ने बाईक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी।हादसे में ट्रोले के नीचे दबने से मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही उसका बेटा उछल कर दूर गिरने से चोटिल हो गया।हादसे के सूचना पर बागौर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को बागौर अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।