कर्वी: चित्रकूट के गोदावरी रोड पर बाइक की टक्कर से गिरकर म०प्र०नि० महिला घायल, जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर
चित्रकूट गुप्त गोदावरी रोड मे आज बुधवार की सुबह 11:30 बजे बाइक की टक्कर से बाइक सवार महिला संत कुमारी पत्नी रामफल नि०भगड़ा सेजवार म०प्र०चलती बाइक से गिर कर घायल हो गई।संतकुमारी अपने पति और पुत्र के साथ बाइक से चित्रकूट से सेजवार जा रही थी,तभी यह हादसा हो गया। वहीं परिजनों ने संत कुमारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां से उसे प्रयागराज रेफर किया गया है।