नावकोठी: चकमुजफ्फर में ई-रिक्शा की टक्कर, पुलिस ने मामला सुलझाया
चकमुजफ्फर में दो ई रिक्शा के आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों ई रिक्शा पर सवार सवारी को मामूली चोटे आई। इससे दोनों चालक आपस में भिड़ गये। हंगामा के कारण दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।