शिकोहाबाद: कौरारा बटेश्वर मार्ग पर कूड़े के ढेर में लगी आग, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालिका की टीम ने आग बुझाई
सिरसागंज नगर के कौरारा बटेश्वर मार्ग पर इंदिरा मेमोरियल के सामने पड़े कूड़े के एक ढेर में रविवार सुबह करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। कूड़े से उठता धुआँ और लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नगर पालिका परिषद को दी। सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम ट्रैक्टर पर लगे विशेष टैंक (स्प्रेयर) के साथ तुरंत मौके पर पहुँची।