डोभी: घठेरिया मोड़ के पास शिव वाटिका होटल में लगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, बड़ी संख्या में जुटे लोग
Dobhi, Gaya | Nov 23, 2025 रविवार की दोपहर दो बजे डोभी प्रखंड के घठेरिया मोड़ के नजदीक एक शिव वाटिका होटल मे लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर के सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। यह कार्यक्रम रविवार की सुबह दस बजे शुरू की गई थी।निःशुल्क चिकित्सा शिविर में गया शहर के जाने माने चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ विजय कुमार करण, नस एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ राहुल रंजन, स्त्री प्रसू