जलालगढ़ थाना कांड संख्या 152/25 का अभियुक्त फरोज खातून, मो सतीश, मोकीन, निवासी धनगांवा जो मारपीट का अभियुक्त था को जलालगढ़ पुलिस के पू अ नि नसीर खान ने 2 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया की तीनों अभियुक्त बहुत दिनों से घर से फरार था। गुप्त सूचना पर खबर मिला की तीनों अभियुक्त घर पहुंच गया है