घुमारवीं: भल्लू पुल बस हादसे में राहत और बचाव कार्य जारी: अर्शिया शर्मा, SDM झंडूता
भल्लू पुल के पास हुए बस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत की सूचना अभी तक है वही अर्शिया शर्मा एसडीएम झंडूता ने जानकारी देते हुए बताया कि राहत बचाव कार्य लगे हुए हैं। वही DSP घुमारवीं विशाल वर्मा भी मौके पर मौजूद है।