ऊंचाहार: नया पुरवा गाँव के व्यक्ति ने महिला पर गंभीर आरोप लगाए, कोतवाली में दी तहरीर
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा गाँव निवासी अवधेश ने बुधवार की शाम, कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि, क्षेत्र के कबीर चौराहा निवासी एक महिला ने बीते दिनों उसके बेटे को दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दिया, उसके बाद जेल जाकर उसके बेटे से दो लाख रुपये की मांग की और न देने पर फिर से मुकदमा लिखाने की धमकी दी।पुलिस जांच कर रही है।