डुमरिया प्रखंड के छकरबन्धा थाना अंतर्गत पिपरहेट एवं कोकणा के घने जंगलों में अवैध रूप से लगाई गई 4.60 एकड़ भूमि में लहलहाती अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर विनष्ट कर दिया गया। इस संयुक्त कार्रवाई में इमामगंज SDPO कमलेश कुमार,छकरबन्धा थानाध्यक्ष शमसेर आलम,डुमरिया अंचलाधिकारी संजय कुमार,एसटीएफ,उत्पाद विभाग,वन विभाग अन्य पुलिस बल के सहयोग से गया डीएम व एसएसपी