चायल: जलालपुर साना गांव में रंजिश के चलते खलियान की 15 बीघे पराली आग के हवाले, पीड़ित ने दो युवकों पर लगाया आरोप
जनपद के ग्राम जलालपुर शाना में रंजिश के चलते खलियान में रखी पराली को आग लगाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित साहिल कुमार पुत्र स्व. राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात वह निमंत्रण में गया हुआ था। घर लौटने पर देखा कि खलियान में रखी पराली जल रही थी। साहिल ने बताया कि जब वह आग बुझाने के लिए खलियान की ओर बढ़ा तो गांव के ही दो युवक मौके से भागते दिखाई!