रजौली: रजौली में शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, पति-पत्नी समेत 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार
Rajauli, Nawada | Sep 15, 2025 रजौली के चितरकोली जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सोमवार को जांच के दौरान होंडा एक्टिवा पर सवार पति-पत्नी को रोककर तलाशी ली गई। स्कूटी में रखे काले बैग से किंगफिशर ब्रांड के 48 केन बियर बरामद किए गए। जानकारी 5 बजे प्राप्त।